उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है. बीते दिन से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जिससे ठंड में इजाफा हो गया है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में अब कोहरा कम लगने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकांश स्थानों में गरज के साथ बारिश का अंदेशा जताया है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावनाएं जताई हैं.वहीं प्रदेश में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने व ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं चलने का अंदेशा जताया है. जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.बात राजधानी देहरादून की करें तो आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है. वहीं शहर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान 21°C तथा 11°C के लगभग रहे है।