Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 Nov 2021 4:46 pm IST

नेशनल

शराबबंदी कानून को लेकर नीतीश कुमार ने सख्ती बरतने के दिए निर्देश


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने राज्य में शराबबंदी का कानून रखा है. ऐसे में आज इस फैसले की बाद की स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गई.  नीतीश ने आज सुबह वीडियो कॉन्फ़्रेन्स के ज़रिए सभी जिलों के डीएम, एसपी समेत सचिव और प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठक की. ये बैठक 7 घंटे तक चली और इस बैठक के बाद भी कुछ फैसले लिए गए.बता दें कि बीते दिन ही नीतीश ने स्पष्ट कर दिया था कि सरकार किसी भी हाल में शराबबंदी कानून वापस नहीं लेने वाली है. सोमवार को नीतीश ने कहा कि शराबबंदी लागू करने के बाद से कुछ लोग मेरे खिलाफ हो गए लेकिन हमने हमेशा लोगों की और महिलाओं की बात ही सुनी. लोग यह भूल गए हैं कि राज्य में ये कानून सर्वसम्मति से लागू हुआ है. इसमें किसी पार्टी का विरोध नहीं था. इसे सत्ता के साथ विपक्ष की भी सहमति से लागू किया गया. उन्होंने कहा कि शराबबंदी लागू करने के लिए जो भी जरूरत है, वो किया जाएगा.