रानीखेत/द्वाराहाट। होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। रानीखेत कोतवाली में नागरिकों के साथ समन्वय बैठक कर होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। कोतवाल नासिर हुसैन ने बताया कि हुड़दंग मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ताड़ीखेत में भी समन्वय बैठक हुई। द्वाराहाट में थाना प्रभारी अजय साह ने विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। नागरिकों से होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सहयोग मांगा गया। होली के दौरान किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने, नशे में वाहन न चलाने व हुड़दंग नही करने की अपील की गई। चेतावनी दी गई कि होली के दौरान हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।