#asksrk में एक फैन ने शाहरुख़ खान से सवाल किया- "पठान के लिए कितने फीस लिए?", इसके जवाब में एक्टर ने जवाब दिया, 'क्या आप मुझे अगली फिल्म में साइन करना चाहते हैं?” इस जवाब पर फैंस का भी फनी रिएक्शन देखने को मिला है। वहीं फैंस अभिनेता के ह्यूमर की भी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। इस सवाल के अलावा शाहरुख से दूसरे फैन पूछा, “पठान के ट्रेलर पर घर वालों का जवाब..?” इस पर उन्होंने अपने छोटे बेटे अबराम के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए कहा, "छोटे को जेट पैक सीक्वेंस सबसे ज्यादा पसंद आया .... वह सोचता है कि मैं किसी और दायरे में जा सकता हूं!"No nobody has seen the film yet except the technicians working on it…. https://t.co/Nzq5XkyYUw
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 12, 2023