Read in App


• Mon, 27 May 2024 3:53 pm IST


अल्मोड़ा के देवलधार में बंदरों का आतंक , जंगल गई महिला पर किया हमला , गंभीर घायल


द्वाराहाट(अल्मोड़ा)। क्षेत्र के देवलधार गांव में पिरूल लेने जंगल गई एक महिला पर बंदरों ने हमला कर दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है।रविवार सुबह बग्वालीपोखर के देवलधार निवासी ममता देवी पिरूल लेने जंगल गई। अचानक बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई। बचने के लिए जब वह दौड़ीं तो गिरने से उन्हें काफी चोट आई।परिजनों ने उसे रानीखेत उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया। चिकित्सकों के मुताबिक बंदरों ने उसके शरीर पर गहरे घाव कर दिए। गिरने से भी उसे चोट आई है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत है और लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश भी। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बंदरों का आतंक है। नौलाकोट प्रधान रमेश बोरा, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष ललित मोहन सिंह नेगी, गोविंद सिंह नेगी, प्रकाश नेगी आदि ने कहा कि आए दिन बंदर लोगों पर हमला कर रहे हैं लेकिन इनके उत्पात से मुक्ति दिलाने के लिए वन विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा। वहीं, रेंजर मदन लाल ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।