DevBhoomi Insider Desk • Mon, 30 Jan 2023 9:30 pm IST
उत्तराखंड भाजपा कार्यसमिति की बैठक संपन्न, आगामी चुनावों को लेकर हुआ मंथन
भाजपा ने अगले साल लोकसभा चुनाव और इस वर्ष निकाय चुनावों को लेकर कमर कस ली है. इससे पूर्व लोकसभा चुनाव मे भाजपा ने पांचों सीटों पर कब्जा किया था. इस बार के चुनाव में भी विधानसभा चुनाव की तरह जीत बरकरार रखना चाहती है. जिसको लेकर ऋषिकेश के रायवाला में दो दिवसीय कार्य समिति की बैठकों में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. साथ ही इस बैठक में पदाधिकारियों से सुझाव भी लिए गए. कार्य समिति के दूसरे दिन सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.बता दें 29 से 30 जनवरी तक भाजपा उत्तराखंड का दो दिवसीय राज्य कार्यसमिति बैठक की गई. आज बैठक के दूसरे दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए. जिसमें प्रदेश के कई मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड भी चेक किए गए. इसके साथ ही प्रदेश सरकार के कार्यों की भी समीक्षा की गई.