प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के बाद आज 22 अक्टूबर सुबह दिल्ली लौट गए हैं. लेकिन जाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की दो खास चीजें भी अपने साथ ले गए हैं, जो पीएम मोदी को खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने हाथों से दीं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जाते समय पीएम मोदी को अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई और ब्रह्मकमल से सुसज्जित टोपी भेंट की. पीएम मोदी को अल्मोड़ा की बाल मिठाई काफी पसंद है और कई बार इसका जिक्र अपने भाषण में कर चुके हैं. भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी और अल्मोड़ा के रहने वाले लक्ष्य सेन से पीएम मोदी ने बाल मिठाई खिलाने की फरमाइश भी की थी. वहीं ब्रह्मकमल की बात करें तो ये उत्तराखंड का राज्य पुष्प है.