Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Jun 2022 12:30 pm IST

अपराध

मसूरी में देर रात पुलिस का एक्शन, शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 80 लोगों के खिलाफ कार्रवाई


पहाड़ों की रानी मसूरी में पुलिस ने देर रात होटल, ढाबों और सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस की टीम ने मैगी प्वाइंट, मसूरी झील, भट्टा फॉल आदि जगहों पर 80 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट और मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की. दरअसल, पुलिस को मसूरी रोड़ पर मैगी प्वाइंट, मसूरी झील, भट्टा फॉल आदि जगहों पर देर रात तक होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा खुलने की शिकायत मिली थी. साथ ही तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर पार्टियां करने और शराब के नशे में चूर हुड़दंगियों की ओर से लड़ाई-झगड़ा करने की शिकायत आ रही थी. जिसका संज्ञान लेते हुए देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने सीओ मसूरी पल्लवी त्यागी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं, सीओ पल्लवी त्यागी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मसूरी गिरीश चंद्र शर्मा, थाना पुलिस टीम और सीपीयू के संयुक्त टीम ने देर रात मैगी प्वाइंट, मसूरी झील, भट्टा फॉल स्थित होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट्स और सड़क किनारे वाहन खड़ी कर शराब पीने व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग कर चालान की कार्रवाई की. जिसमें पुलिस एक्ट में 30 चालान, मोटर वाहन अधिनियम 50 चालान, शराब पीकर वाहन चलाने पर 2 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनके वाहन भी सीज कर दी गई. इसके अलावा एक अन्य वाहन को भी सीज किया गया. ऐसे में कोर्ट से 10 चालान और 37 वाहन चालकों से मौके पर ₹18,500 जुर्माना वसूला गया.