रुद्रपुर/बाजपुर/गदरपुर।अमर शहीद ऊधमसिंह का बलिदान दिवस जिले में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। शनिवार को कलक्ट्रेट परिसर में शहीद की प्रतिमा पर डीएम रंजना राजगुरू, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, मेयर रामपाल सिंह, वन निगम अध्यक्ष सुरेश परिहार सहित अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। डीएम और विधायक ठुकराल ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह के बलिदान से नई पीढ़ी को आजादी का महत्व सीखना चाहिए।