हॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता बो हॉपकिंस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बो हॉपकिंस 80 साल के थे।
उन्होंने हॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में की। लेकिन लोग उन्हें कॉमेडी फिल्म 'अमेरिकन ग्राफिटी' के लिए याद करते हैं, यह फिल्म साल 1979 में रिलीज हुई थी, लेकिन आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं।
बता दें कि बो हॉपकिंस ने अपने करियर की शुरुआत साल 1969 में फीचर फिल्म 'द वाइल्ड बंच' से की थी। इसके बाद से उन्होंने 'द गेटअवे' में भी नजर आए थे।