धर्म संसद मामले की जांच के लिए गठित की गई स्पेशल इन्वेस्टिीगेशन टीम (एसआईटी) की प्रमुख ने हरिद्वार पहुंचकर टीम के साथ पहली बैठक करके घंटों विचार विमर्श किया। एसआईटी की पहली बैठक होते ही टीम हरकत में आ गई है। मामले की तेजी से जांच भी शुरू हो गई है।
उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन में 17 से 19 दिसंबर तक तीन दिवसीय धर्म संसद हुई। जिसमें भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। धर्म संसद के दिए भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद ज्वालापुर निवासी गुलबहार खां की शिकायत के बाद नगर कोतवाली पुलिस हरकत में आई थी। शिया वक्फ बोर्ड यूपी के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने वीडियो की जांच करते हुए कई संतों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था।