हरिद्वार। महाकुंभ के दौरान कोरोना आरटीपीसीआर जांच घोटाले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। कुंभ के दौरान हुआ कोरोना जांच घोटाला भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि कोरोना जांच घोटाले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि सरकार जांच के नाम पर जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है। बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है। एक ही किट से सैकड़ों लोगो की जांच की गई। लोग मर रहे थे और सरकार के मंत्री घोटाले कर रहे थे। पार्षद अनुज सिंह, राजीव भार्गव, सोहेल कुरेशी ने कहा कि बीजेपी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। अभी कई घोटाले सामने आएंगे।
अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, पार्षद जफर आबादी, पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने कहा कि महाकुंभ के दौरान जो भी विकास कार्य हुए उनकी पोल खुल रही है। हाईवे धंस रहे हैं, लोगों की जान खतरे में है। कोरोना घोटाले की जांच निष्पक्ष हो तो सरकार संकट में आ जाएगी। इस अवसर पर संगम शर्मा, सुमित भाटिया, नीलम शर्मा, विकास चंद्रा, जगदीप असवाल, वसीम सलमानी, नावेज अंसारी, हरद्वारी लाल, मनोज जाटव, विक्की कोरी, पार्षद हाजी शाहबुद्दीन, सद्दीक गाडा, शोकीन, रियाज अंसारी, मेहरबान, प्रेम शर्मा, देवेश गौतम, कुशलपाल, अमन राठौर, अजय मुखिया, नारायण कुमार, गौरव शर्मा, ललिता तनेजा, रमेश कटारिया, दिलशाद मंसूरी, मंजीत, आसिफ, गालिब कुरेशी, जाफिर अंसारी, रजत कुमार, विवेक वालिया, कपिल शर्मा, विशाल, चंद्रशेखर, विकास चैहान, आरती डाॅन, वेद रानी आदि शामिल रहे।