श्रीलंका में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है । फैसले के मूताबिक श्रीलंका बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है । इतना ही नहीं अब वहां एक हजार से ज्यादा मदरसों व इस्लामिक स्कूलों को भी बंद किया जाएगा। गौरतलब है कि श्रीलंका के जनसुरक्षा मंत्री शरथ वीरासेकरा ने बढ़ते कट्टरपंथ की निशानी बताते हुए इस फैसले की जरूरत बताई है।मंत्री वीरासेकरा का कहना है कि , कैबिनेट की सहमति के लिए उन्होंने विधेयक पर दस्तखत किए हैं। विधेयक में राष्ट्रीय सुरक्षा को आधार बनाते हुए मुस्लिम महिलाओं के पूरे चेहरे को ढंकने पर रोक लगाने की मंजूरी मांगी गई है। कैबिनेट की मुहर के बाद संसद कानून बना सकती है।