उधमसिंह नगर-एनएचएम कर्मचारियों ने नौ सूत्री मांगों को लेकर सीएमएस डॉ. पंकज माथुर को ज्ञापन सौंपा। बृहस्पतिवार को एनएचएम कर्मचारी सीएचसी पहुंचे। इस दौरान सीएमएस डॉ. पंकज माथुर को नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सेवा के दौरान कर्मचारी की मृत्यु होने पर आर्थिक मदद और रोजगार, 2018 से लंबित वेतन विसंगति दूर करने, वेतन का भुगतान करने, 15 साल से सेवा दे रहे कर्मियों को हेल्थ डिपार्टमेंट में समान पद पर समायोजित करने, एनएचएम में आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्ति पर रोक लगाने सहित नौ मांगें शामिल हैं।