चम्पावत: उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट के वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया गया। जिला उद्योग केंद्र में अल्पना एपड़ की चंपावत की मास्टर ट्रेनर मोनिका वाल्मीकि ने ऐपण से बनाई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की पेंटिंग भेंट कर डॉक्टर रखोलिया को सम्मानित किया। मोनिका का कहना था कि डॉक्टर रखोलिया गर्भवती महिलाओं और सामान्य रोगियों के लिए बहुत बड़ा सहारा बने हैं। डॉक्टर रखोलिया उप जिला अस्पताल लोहाघाट, टनकपुर और जिला अस्पताल चम्पावत में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉक्टर रखोलिया अवकाश के दिनों में भी अल्ट्रासाउंड कर लोगों की मदद कर रहे हैं।