एलन मस्क को पछाड़कर कर फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। फोर्ब्स की लिस्ट में वह नंबर एक पर पहुंच गए हैं।
जाहिर है लुई विटॉन मोएट हेनेसी यानि LVMH दुनिया में लग्जरी उत्पादों के मामले में एक बड़ा नाम है। यह ब्रांड एलवीएमएस के नाम से मशहूर है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट इसी कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ हैं। 5 मार्च 1949 को फ्रांस के रूबैक्स स्थित एक कारोबारी परिवार में पैदा हुए अरनॉल्ट ने अपने करियर की शुरुआत एक इंजीनियर के रूप में की थी। उन्होने इकोले पॉलिटेक्निक से पढ़ाई करने के बाद फेरेट सविनेल कंस्ट्रक्शन कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम शुरू किया था।
मेहनत के दम पर 1978 में तमाम प्रमोशन हासिल करते हुए वे इस कंपनी के अध्यक्ष के पद पर पहुंचे। वे 1984 तक इस कंपनी के लिए काम करते रहे। उन्होंने इस दौरान फिइनांसियर अगाचे होल्डिंग कंपनी का खाका तैयार किया। उसके बाद फैशन की दुनिया में उनकी दिलचस्पी दिन-प्रतिदिन बढ़ती चली गई। थोड़े ही समय में उन्होंने एक लग्जरी ब्रांड को विकासित कर उसे एक मुनाफ कमाने वाला ग्रुप बना दिया।
उन्होंने दो शादियां की है जिससे उन्हें पांच बच्चे हैं। हाल ही में उनके दूसरे बेटे अंटोनी को उनकी होल्डिंग कंपनी किश्टियन डियेर से में अहम पद दिया गया है। फोर्ब्स के अनुसार अरनॉल्ट हर शनिवार को अपने 25 स्टोर्स का दौरा करते हैं। अपने स्टोर्स के कर्मचारियों के साथ खुद संवाद करते हैं।