बागेश्वर (सोमेश्वर) : महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज चनौदा के पूर्व प्रधानाचार्य प्रताप सिंह कालाकोटी के निधन पर विद्यालय में एक शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय परिवार ने 2 मिनट का मौन रखकर पूर्व प्रधानाचार्य प्रताप सिंह कालाकोटी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर वक्ताओं ने विद्यालय के विकास में अहम भूमिका निभाने, अनुशासन, सौम्य व्यवहार तथा अभिभावकों के साथ मधुर संबंध रखने के लिए उन्हें याद किया। बता दें, कि महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज चनौदा के स्थापना तथा विद्यालय के विकास में कालाकोटी ने सराहनीय योगदान दिया था। उन्होंने इस विद्यालय में 29 वर्ष तक सेवाएं दी थी।