संचार क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस द्वारा सदभावना दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में नितिन भंडारी पहले, आशीष सिंह दूसरे और विक्रम सिंह ने तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में अर्चना प्रथम, मनीषा द्वितीय और दिव्या रावत तृतीय रहीं। जबकि पूजा भंडारी को विशेष सम्मान से नवाजा गया। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट ने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार राशि प्रदान की।