DevBhoomi Insider Desk • Tue, 3 Jan 2023 1:39 pm IST
कांग्रेस ने की हल्द्वानी के बेघर 4500 परिवारों को बसाने की मांग, वन विभाग को सता रहा अतिक्रमण का डर
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने हल्द्वानी में बेघर किए जा रहे परिवारों का मसला उठाया है. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में करीब 4500 परिवार बेघर होने की कगार पर हैं जो कि एक गंभीर विषय है. सरकार कहीं की भी हो, वो हर बेघर को घर देने की बात करती है. लेकिन यहां घरवालों को ही बेघर किया जा रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि पहले रेलवे 29 एकड़ जमीन बता रहा था. फिर 79 एकड़ जमीन रेलवे की कैसे हो गई.काजी निजामुद्दीन ने कहा कि पहला विषय बताया जा रहा है कि वहां अतिक्रमण किया गया है. जबकि 50, 60, 70 या उससे अधिक सालों से वहां मंदिर, मस्जिद, स्कूल, ओवरहेड टैंक, धर्मशालाएं, दो सरकारी इंटर कॉलेज और सरकारी स्वास्थ्य केंद्र मौजूद हैं. काजी निजामुद्दीन का कहना है कि अगर यह रेलवे की लैंड थी तो राज्य सरकार ने उसे शत्रु संपत्ति कैसे घोषित कर दिया. शत्रु संपत्ति के नाम से राज्य सरकार ने संपत्ति को ऑक्शन किया. वह जमीन जिसने भी ली वह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.