देहरादून: साल 2047 तक देश के अधिकांश युवा रोजगार के क्षेत्र में स्टार्टअप का काम करेंगे. इससे वह रोजगार करने और देने में सक्षम होंगे. बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय स्टार्टअप व उद्यमिता विकास पर केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के दो दिवसीय कार्यशाला में उत्तराखंड के प्रतिनिधित्व ने भी शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम से वापस लौटे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कार्यशाला की जानकारी साझा की.केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व उद्योग संवर्धन विभाग द्वारा बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय स्टार्टअप व उद्यमिता विकास कार्यशाला में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया. शनिवार को उत्तराखंड पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री ने बताया कि युवाओं के स्टार्टअप व उद्यमिता विकास हेतु केंद्र सरकार की ओर से फंडिंग अच्छी होनी चाहिए. इससे अधिक युवाओं को साथ जोड़ा जा सकेगा.