पौड़ी-कोविड अस्पताल श्रीकोट में रुद्रप्रयाग के एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि 29 मई को जिला अस्पताल से अगस्त्यमुनि निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग को रेफर किया गया था। उसका कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा था। बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अस्पताल में वर्तमान में 23 संक्रमित और 5 संदिग्ध भर्ती हैं। 16 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।