उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को देर रात हुई हिंसा में 8 लोगो की मौत हुई है । इन 8 लोगो में एक पत्रकार में शामिल है । आपको बता दें, साधना न्यूज़ चैनल के तहसील रिपोर्टर रमन कश्यप (35 वर्ष) के पिता रामदुलारे ने पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचकर उनके शव की पहचान की । गौरतलब है कि बीती रात तेज रफ्तार गाड़ी ने रविवार को कुछ किसानों को रौंद दिया था, जिससे किसान मोर्चा भड़क उठे थे और किसानों ने गाड़ी सवारों को बुरी तरह पीटा गया । साथ ही प्रदर्शनाकिरयों ने गाड़ी के ड्राइवर सहित चार भाजपा कार्यकर्ताओं को भी मार दिया था । इस दौरान एक पत्रकार घायल हो गया था जिसकी अब मौत हो गई है ।