चमोली-उत्तराखंड में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने चीन सीमा क्षेत्र में माणा पास तक सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है। यहां सड़क पर करीब 30 फीट तक बर्फ जमी हुई है। कई जगहों पर हिमखंड टूटकर गिरे हुए हैं। बीआरओ ने लगभग 16 किलोमीटर तक सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है, जबकि विभिन्न जगहों पर अभी भी करीब 40 किलोमीटर सड़क से बर्फ हटाई जानी है। बीआरओ की ओर से सड़क खोलने के लिए पांच मशीनें लगाई गई हैं।