रुद्रपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता का शव घर में फंदे पर लटका मिला। विवाहिता को फंदे पर लटका देख पति और ससुराली सन्न रह गए। मृतका की 17 दिन पहले ही शादी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति और परिजनों से मामले की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 22 रंपुरा निवासी लीलाधर की शादी बीते 28 जून को पंजाबी मोहल्ला किच्छा निवासी उर्मिला उर्फ विमला (19) से हुई थी। लीलाधर कैटरिंग का काम करता है। बुधवार शाम को उर्मिला मायके से लौटी थी। बृहस्पतिवार सुबह लीलाधर सामान लेने दुकान गया था। कमरे में उर्मिला अकेली थी और ससुराली दूसरे कमरे में थे। काफी देर तक उर्मिला कमरे से बाहर नहीं निकली तो ससुरालियों ने उसे काफी आवाजें दीं लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। परिजनों ने खिड़की की दीवार से अंदर झांका तो उर्मिला फंदे पर लटकी हुई थी। परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे और फंदे से उर्मिला को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।