देहरादून:शुक्रवार देर रात दो स्कूटी सवार युवक ट्रक से टकरा गए. जिससे दोनों युवकों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. पुलिस के अनुसार दोनों सगे भाई थे और किसी जरूरी काम से चंद्रपुरी रुद्रप्रयाग से श्रीनगर आ रहे थे. तभी उनके साथ ये हादसा हो गया. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी मृतक युवकों के परिजनों को दे दी है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है.