Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 3:53 pm IST


Covid-19: उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, 189 मिले पॉजिटिव-दो की मौत; संक्रमण दर 10 प्रतिशत के पार पहुंची


उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। बुधवार को राज्य में कोरोना के 189 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर भी 10 प्रतिशत को पार कर गई है। राज्य में पिछले दो सप्ताह से कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। जिससे एक बार फिर राज्य में संक्रमण बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बुधवार को राज्य में कुल 189 नए मरीज मिले। जिसमें से सबसे अधिक 113 मरीज देहरादून में मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 40, हरिद्वार में 16, अल्मोड़ा में आठ, चमोली में एक, पौड़ी में तीन, यूएस नगर में पांच और उत्तरकाशी जिले में तीन नए संक्रमिल मिले हैं। एम्स ऋषिकेश में भर्ती दो संक्रमितों की मौत हो गई।

राज्य के अस्पतालों में भर्ती और होम आईसोलेशन में रह रहे 100 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 750 हो गई है। बुधवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 1835 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 1585 सैंपलों की रिपोर्ट आई है। बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 10.65 प्रतिशत रही जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत बनी हुई है।