Read in App


• Fri, 30 Apr 2021 12:39 pm IST


ट्रक ने कार को मारी टक्कर, कलक्ट्रेट कर्मी घायल


उधमसिंह नगर-रुद्रपुर-नैनीताल रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त होकर हाइवे किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। इस दौरान कार चालक कलक्ट्रेट कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें रुद्रपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेट्रोपोलिस कॉलोनी निवासी हरीश रौतेला रुद्रपुर कलक्ट्रेट में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार को वह अपनी कार से कलक्ट्रेट आ रहे थे। नैनीताल हाईवे पर हल्द्वानी से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार छिटककर सड़क हाइवे गड्ढे में जाकर पलट गई। कार के पलटते ही आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने कार में सवार हरीश को बाहर निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सीओ अमित कुमार ने बताया कि ट्रक को सिडकुल चौकी में ले जाकर खड़ा कर दिया है।