DevBhoomi Insider Desk • Wed, 1 Dec 2021 12:25 pm IST
कॉर्बेट नेशनल पार्क में शावकों के साथ टहलती दिख रही बाघिन
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अक्सर जंगली जानवरों की चहलकदमी देखने को मिलती रहती है. वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघिन अपने शावकों के साथ दिखाई दे रही है. जिन क्षेत्रों में बाघिन अपने शावकों के साथ दिखाई दे रही है, उन क्षेत्रों में कॉर्बेट प्रशासन भी नजर बनाए हुए हैं. साथ ही बाघिन व शावकों के विचरण में खलल न पड़े, इसलिए उस क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियां रोक दी गई हैं. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में इन दिनों ढिकाला व झिरना आदि क्षेत्रों में एक बाघिन अपने शावकों के साथ दिखाई दे रही है. इसका वीडियो पार्क भ्रमण पर गए पर्यटकों द्वारा बनाया गया है. वीडियो में बाघिन अपने 4 शावकों के साथ दिखाई दे रही है. वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि जिन क्षेत्रों में बाघिन अपने शावकों के साथ रहती है, उन क्षेत्रों पर हमारी भी लगातार नजर रहती है.