Read in App


• Thu, 21 Sep 2023 11:21 am IST

राजनीति

द्वाराहाट विधायक के वायरल विडियो पर बोले देवेंद्र यादव - "मामले की जांच होगी..."


अल्मोड़ा : इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक को धमकाने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में घिरे द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट प्रदेश कांग्रेस के हाथ से निकल गए हैं। विधायक से जवाबतलब के मामले में प्रदेश नेतृत्व का कहना है कि यह उनके स्तर का मसला नहीं है। इस पर पार्टी आलकमान ही निर्णय लेगा। उधर, पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का कहना है कि विधायक प्रकरण की जांच कराई जाएगी।प्रदेश की सियासत में विधायक के वायरल हुए वीडियो के बाद बवाल मचा है।