देहरादून जिले के पजिटीलानी में जनसहयोग से गरीब ढाई सौ परिवारों को रजाइयों का निशुल्क वितरण 11 दिसंबर को होगा।पूर्व डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने बताया कि जनहसयोग से 17 गांवों के करीब ढाई सौ परिवारों को रजियाइयां दी जाएंगी। पूर्व डीआईजी ने पौड़ी में एसएसपी रहते हुए भी करीब दो हजार से अधिक परिवारों को तब रजाइयां वितरित की थी। जोशी के मुताबिक समय-समय पर जनसहयोग से इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।