उत्तरकाशी: फायर सीजन शुरू ही नहीं हुआ कि अभी से अपर यमुना वन प्रभाग के जंगल आग की चपेट में आ गए है, जिससे लाखों की वन संपदा जल कर राख हो रही है। जंगलों में आग की वजह से वन्य जीवों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है। अपर यमुना वन प्रभाग के अंतर्गत जंगलों में मार्च के शुरुआत में ही वनों में आग धधक रही है। वनाग्नि बड़कोट-उत्त्तरकाशी मोटर मार्ग से गुजरते हुए साफ देखा जा सकता है कि किस तरह राड़ी घाटी क्षेत्र में नंदगांव और फलाचा के जंगलों में आग ने विकराल रूप ले लिया है। आग को देख कर भयभीत हैं। स्थानीय लोग वन विभाग से वनों की आग पर काबू करने की मांग कर है। वही प्रभारी डीएफओ अशोक काला ने बताया कि इस मामले में जानकारी नही है, फिर भी प्रकरण को दिखाया जा रहा है। वनाग्नि को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।