रुद्रपुर: पंतनगर क्षेत्र में एक पिता द्वारा रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कलयुगी पिता पर दो नाबालिग बेटियों ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पूरे मामले की विवेचना शुरू कर दी है.पुलिस को सौंपी तहरीर में महिला ने बताया की वह और उसका पति पंतनगर में ठेका मजदूरी करते हैं, बीते दिन वह काम पर गई थी. घर पर उसकी छोटी बेटी अकेली थी, शाम को जब वह घर लौटी तो बेटी ने बताया कि उसके पिता ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.नाबालिग की बात सुन मां के पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में वह घटना की रिपोर्ट करने पुलिस के पास पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. पीड़िता की मां ने बताया कि नवंबर माह में वह किच्छा रिश्तेदारी में गई हुई थी, इस दौरा आरोपी पति ने बड़ी बेटी को भी अपनी हवस का शिकार बनाया. उस वक्त लोक लाज की वजह से वह चुप रही, लेकिन छोटी बेटी के साथ भी दुष्कर्म करने पर वह थाने पहुंची. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.