केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने RLD प्रमुख जयंत चौधरी को 'बच्चा' बता दिया है. बीजेपी ने हाल ही में जयंत चौधरी को साथ आने का न्योता दिया था. इस पर जयंत ने कहा था, "मैं कोई चवन्नी नहीं कि पलट जाऊं." अब प्रधान ने इस पर जवाब दिया, "जयंत जी बच्चे हैं, अभी-अभी मैदान में आए हैं. उनके पिता कितनी बार दल-बदल कर चुके हैं, हमें पता नहीं था कि इतिहास का ज्ञान इतना कमजोर है. बच्चों को माफ कर देना चाहिए."