Read in App


• Thu, 13 Jun 2024 4:56 pm IST


क्रॉस-कन्ट्री दौड़ के पुरुष वर्ग में रुद्रपुर तथा महिला वर्ग में टिहरी गढ़वाल के धावकों ने मारी बाजी


40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में चल रही तीन दिवसीय अन्तर्जनपदीय/ वाहिनी पुलिस तैराकी और क्रॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता-2024 के दूसरे दिन गुरुवार को 10 किलोमीटर की क्रॉस-कन्ट्री दौड़ आयोजित की गई। इसमें पुरुष वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी और महिला वर्ग में जनपद टिहरी गढ़वाल के धावकों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।उत्तराखंड पुलिस के ओलम्पियन मनीष रावत और अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट रविन्द्र रौतेला ने क्रॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के दमखम का किया परीक्षण। बुधवार की देर शाम आए तैराकी प्रतियोगिताओं के परिणाम में 1500 मीटर फ्री स्टाइल में आईआरबी द्वितीय देहरादून के आरक्षी कन्हैया कुमार ने प्रथम स्थान, एसडीआरएफ के फायरमैन नितेश खेतवाल ने द्वितीय और अपर गुल्मनायक मनेन्द्र