चंपावत-क्षेत्र में कोरोना महामारी के बीच शादियों की भी भरमार हो रही है। एक सप्ताह के भीतर 150 लोगों की ओर से शादी आयोजनों के लिए अनुमति के लिए आवेदन किया है। प्रशासन की ओर से कोविड गाइड लाइन के दिशा निर्देशों के अनुसार विवाह आयोजन के लिए अनुमति जारी की जा रही है।
एसडीएम आरसी गौतम ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को सशर्त अनुमति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में 150 लोगों को विवाह की अनुमति जारी की गई है। एसडीएम ने बताया कि विवाह स्थल में दोनों पक्षों के अधिकतम 50 लोग होने, वाहनों में क्षमता के 50 फीसदी यात्री बैठाने, मास्क, सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, बारात घर में क्षमता से 50 प्रतिशत लोगों की अनुमति दी जा रही है। एसडीएम ने बताया कि आयोजकों की लापरवाही के चलते कोरोना फैलने पर अनुमति लेने वाले की जिम्मेदारी तय कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।