Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Dec 2021 7:30 pm IST


अब 'उम्र' नही आएगाी स्टाइलिश लुक के आढ़े


अक्सर हम देखते हैं कि  50 के पार वाली महिलाएं खुद को फैशन से दूर रखने लगती है। दरअसल महिलाओं के मन में अक्सर ये सवाल होता है कि वह अब खुद को कैसे स्टाइलिश रूप में पेश करें।  इस उम्र में महिलाओं को सही कपड़ों से लेकर उसके रंग तक का पूरा ध्यान रखना चाहिए, ताकि वह फैशनेबल और स्टाइलिश लगें. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 50 से अधिक उम्र की महिलाएं खुद को पार्टी में कैसे स्टाइलिश रूप में सबके सामने पेश कर सकती हैं. आइए जानते हैं ये खास टिप्स-

साड़ी- साड़ी हर उम्र की महिलाओं पर हमेशा फबती है. 20 प्लस हो या 50 प्लस, साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जो हर उम्र में अच्छा लगता है. बस आपको ध्यान देना होगा आप बहुत ज्यादा चटक रंग की साड़ी को कैरी ना करें. हालांकि बाजार में साड़ी की कई वैरायटी हैं. आप बनारसी,  सिल्क, मैसूर, जरी के अच्छे काम की साड़ी कैरी कर सकती हैं.

प्लाजो सूट- अगर आप सूट पहनना चाहती हैं, तो ये भी एक अच्छा आप्शन है. इन दिनों प्लाजो सूट ट्रेंड में है. ऐसे में अधिक उम्र की महिलाओं पर प्लाजो सूट अलग और स्टाइलिश लगेगा. आप बाजार से अपनी पसंद का प्लाजो सेट ट्राई कर सकती हैं.

लहंगा- बढ़ती उम्र की महिलाओं के लिए लहंगा गलत बताया जाता है. जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आप किसी भी शादी में  ट्रेडिशनल जैसे राजस्थानी या फिर बनारसी पहनना चाहती हैं तो लहंगा कैरी कर सकती हैं.

शरारा सूट- शरारा सेट भी इन दिनों ट्रेंड में हैं. क्रॉप टॉप के साथ आप शरारा सूट पहन सकती हैं. शॉर्ट कुर्ती के साथ भी ये स्टालिश लुक देगा.