टिहरी- प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के धारमंडल पट्टी की ग्राम सभा धारकोट के तीन भाइयों ने लोगों के लिए मिसाल पेश ही है. धारकोट के इन तीनों भाइयों ने छोड़कर पोल्ट्री फार्म खोलकर स्वरोजगार अपनाया है. तीनों भाइयों के नाम योगेंद्र सिंह नेगी, वीरेंद्र सिंह नेगी और रविंद्र सिंह नेगी है.
योगेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ठेकेदारी का काम छोड़ कर कुछ साल पहले ही पोल्ट्री फार्म का काम शुरू किया. तीनों भाइयों ने मिलकर गांव में ही 6000 मुर्गियों की क्षमता वाले पोल्ट्री फार्म को शुरू किया. इस समय उनके फार्म में 4 हजार मुर्गियां है. पिछले एक साल में उन्होंने करीब 15 से 18 लाख रुपये की कमाई की.