रुद्रप्रयाग: आगामी विधानसभा चुनाव में केदारनाथ विस सीट से कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत के चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच भाजपा के अंदर विरोध के स्वर भी फूटने लगे हैं। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में बाहरी को टिकट न देने की मांग की है। वर्षों से संगठन की सेवा करने वाले स्थानीय को प्रत्याशी बनाया जाए। इस सीट पर पहले ही पार्टी के संभावितों की संख्या दस पार हो चुकी है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है कि कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत आगामी विस चुनाव में केदारनाथ विस से चुनाव लड़ सकते हैं। इन सबके बीच भाजपाइयों ने बाहरी प्रत्याशी के विरोध की खुली हुंकार भर दी है। इस संबंध में भू-कानून संशोधन समिति के सदस्य अजेंद्र अजय ने कहा कि बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपनी भावनाएं उजागर की हैं।