Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Apr 2023 4:30 pm IST


UPSC Story: टॉपर्स की लिस्ट में नाम देखकर ख़ुशी से झूम उठी थीं सौम्या, खुद पर नहीं हो रहा था भरोसा


 आईएएस अधिकारी बनने का सपना तो बहुत लोग देखते हैं लेकिन सफलता हर किसी को नहीं मिल पाती है। वहीं कुछ लोगों को खुद पर विश्वास नहीं होता है कि उन्हें इतनी बड़ी सफलता मिल सकती है। ऐसा ही कुछ हुआ प्रयागराज में जन्मी आईएएस अफसर सौम्या पांडे के साथ। इन दिनों सौम्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि जब यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट आया तो उन्होंने लिस्ट में सबसे नीचे से अपना नाम देखना शुरू किया। काफी देर तक ढूढ़ने के बाद ही जब नाम नहीं दिखा तो मायूस हो गईं, लेकिन जब उन्होंने ऊपर से लिस्ट चेक की तो चौंक गईं और उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
दरअसल, उन्होंने न केवल यूपीएससी परीक्षा पास की थीं, बल्कि टॉप भी किया था। सौम्या ने सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 4 हासिल की थी। आईएएस सौम्या पांडे 2016 बैच की आईएएस अफसर हैं। उन्होंने अपने पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी क्लियर कर लिया था। सौम्या के एकेडमिक रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 10वीं में 98 फीसदी और 12वीं में 97.8 फीसदी नंबर प्राप्त किये थे। इसके अलावा वह इंजीनियरिंग कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट भी रही थीं। आईएएस सौम्या पांडेय के मुताबिक उन्होंने साल 2016 में सिविल सेवा की परीक्षा दी थी जिसका रिजल्ट साल  2017 में आया था।
उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम रिजल्ट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड तो कर ली थी लेकिन उसे देखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थीं, तभी उनकी मां ने कहा कि नीचे से नाम देखना शुरू कर दो, इस पर जब नाम नहीं दिखा, तो उन्होंने अपनी मां से कहा कि वह अगले अटेंप्ट के लिए और अच्छे से तैयारी करेंगी लेकिन उनकी मां ने उन्हें फिर से नाम चेक करने को कहा और ये भी कहा कि देखो किसने टॉप किया है। सौम्या ने जब टॉपर्स में अपना नाम देखा तो हैरान रह  गयी। वहीं उनकी मां को विश्वास ही नहीं हुआ।  उन्होंने अपने रोल नंबर के साथ रिजल्ट चेक किया और महसूस किया कि रिजल्ट वास्तव में उनका ही था।आईएएस सौम्या पांडे वर्तमान में उत्तर प्रदेश में तैनात हैं।