आबकारी नीति को लेकर लगातार हो रहे विरोध के बीच दिल्ली सरकार ने बच्चों को सैनिक स्कूल की सौगात दी है। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने पश्चिमी दिल्ली के झड़ौदा कलां में शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपेटरी स्कूल का उद्घाटन किया।
दिल्ली बोर्ड ऑफ एजुकेशन से संबद्ध इस स्कूल में नौवीं और ग्यारवीं में प्रवेश लिया जा सकेगा। यहां पढ़ाई पूरी तरह से नि:शुल्क है, जहां पढ़ाई के साथ-साथ सेना में भर्ती की तैयारी की जा सकेगी। बताया जा रहा है कि, शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल में बच्चों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी यानि नेशनल डिफेंस अकेडमी नेवी, एयरफोर्स में भर्ती होने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यहां आर्मी से रिटार्यड अफसर बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे। वहीं स्कूल के उद्घाटन के अवसर पर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि, अब दिल्ली के गरीब परिवार के बच्चे भी सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा कर सकेंगे। यह स्कूल स्टेट ऑफ ऑर्ट फैसिलिटी से युक्त है, जो बड़े-बड़े स्कूलों में भी नहीं होती हमने दो साल पहले ही इसे बनाने के लिए सोचा था।