भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार आम्रपाली दुबे फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वे अपने फैंस के लिए हमेशा कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। उनके हर वीडियो और फोटो पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं और कमेंट बॉक्स में जमकर तारीफ़ करते हैं। उनके एक्सप्रेशंस और अदाएं देख फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं।
इस भोजपुरी अदाकारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आम्रपाली दुबे ने शादीशुदा महिलाओं की तरह साड़ी पहनी है, गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर भी लगाया है। इसमें उनकी अदाएं और एक्सप्रेशंस कमाल के हैं। इस वायरल वीडियो में आम्रपाली दुबे को बॉलीवुड सॉन्ग ‘तुमसे कभी मोहब्बत ना करनी थी’ पर लिपसिंक करते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस का ये वीडियो यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है। वे इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आम्रपाली के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘जान लोगी क्या फैंस की।’ दूसरे ने तो उनसे सवाल ही कर लिया, ‘कौन है आपके दिल में।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘क्योंकि प्यार ही हमने इतना सच्चा किया है आप कैसे रोक देती खुद को।’