चंपावत : लोहाघाट में दस दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन जारी है। मंगलवार को गौकथा सुनने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। रामलीला मैदान में आयोजित महोत्सव में पं. नवीन बगौली, प्रकाश पुनेठा, दीपक पाठक, प्रकाश पांडेय, रामू जोशी, हेमंत पांडेय, प्रदीप पांडेय ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराई। दोपहर बाद आयोजित कथा का प्रवचन करते हुए कथा वाचक पंडित तारादत्त जोशी ने कहा कि हमें भगवान का स्मरण करते रहना चाहिए। यहां अमित जुकरिया, चंद्रशेखर जोशी, सचिन जोशी, अमित शाह, लक्ष्मीदत्त जोशी, भुवन चौबे, जीवन गहतोड़ी, विपिन पांडेय, भास्कर गड़कोटी, राजेंद्र गड़कोटी, ब्रजेश माहरा, मुन्नी खड़ायत, किरन पुनेठा, कमला पुनेठा, सरोज पुनेठा, सुधा खर्कवाल आदि रहे।