कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में महामारी व टीकाकरण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा कर रहे हैं। इसमें राज्यों से ताजा हालात की जानकारी लेकर एहतियाती कदमों से अवगत कराया जा रहा है। कोरोना महामारी के तीसरे चरण की आशंका के बीच सरकार ने एहतियाती उपाय व तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को पीएम मोदी ने बैठक में देश में ताजा हालात की जानकारी ली।