राज्य स्थापना की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को रजतोत्सव सेवा दिवस के मौके पर जिला अस्पताल बौराड़ी, टिहरी झील सहित कई स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया। जिला अस्पताल में पर्यावरण मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। टिहरी जिला मुख्यालय सहित टिहरी झील व जिला अस्पताल बौराड़ी क्षेत्र में वृहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। पालिका कर्मियों व पर्यावरण मित्रों, नेहरु युवा केन्द्र , टिहरी झील विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, बोट यूनियन तथा आईटीबीपी व स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया। अभियान में ईओ नई टिहरी पालिका संजय कुमार, सीएमएस डॉ. अमित रायआदि शामिल रहे।