Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Apr 2023 3:56 pm IST


पुल्ला टमटकांडे सड़क की बदहाली पर आक्रोश


चंपावत : पुलहिंडोला-टमटकांडे सड़क की बदहाली पर लोगों ने आक्रोश जताया। उन्होंने जल्द सड़क में डामरीकरण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता अधिकारी ने बताया कि लोनिवि ने वर्ष 2013 में पुलहिंडोला से पंचेश्वर कोतवाली से होते टमटकांडे,कोरोली से भराड़ी तक रोड कटिंग की गई थी। तब से कई बार ग्रामीणों की मांग के बाद भी रोड में डामरीकरण नहीं हो पाया है। सड़क किनारे लोनिवि ने उस वक्त स्क्रबर तो बनाए, लेकिन देखरेख के अभाव सब क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिस कारण सड़क किनारे रहने वाली एससी बस्ती को खतरा पैदा हो गया है। लोग बरसातों के दिन में रात को जागते रहते हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीणों ने कई बार लोनिवि को सड़क पर डामरीकरण और स्क्रबर की मरम्मत, नाली के लिए ज्ञापन दे दिया है। लेकिन हर बार लोनिवि स्टीमेट भेजने की बात कहकर टाल देता है। इसकी शिकायत उन्होंने सीएम पोर्टल में भी डाल दी है। लेकिन कोई सकारात्मक जबाव नहीं आया। अगर लोनिवि जल्द मार्ग को दुरुस्त नहीं करती है तो समस्त ग्रामीण डीएम कार्यालय में धरना देने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर जगदीश राम, महेश राम, शंकर राम, सुनील अधिकारी, मदन अधिकारी, रमेश आदि रहे।