Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Oct 2022 5:00 pm IST


पटरियों पर मजदूरों ने कर दिया ऐसा काम, सप्तक्रांति एक्सप्रेस में लगाने पड़े इमरजेंसी ब्रेक


नई दिल्‍ली: दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस शुक्रवार को हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। मजदूर रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे थे कि ट्रेन को रफ्तार से आता देख उन्‍होंने पोल को ट्रैक पर छोड़ दिया और वहां से भाग निकले। पटरी पर पोल को देख ट्रेन ड्राइवर के होश उड़ गए, उन्‍होंने समझदारी दिखाई और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी।

कुंवरपुर चिंतामनपुर रेलवे हाल्ट पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र के समस्तीपुर रेलवे डिवीजन के तहत मुजफ्फरपुर-गोरखपुर मुख्य लाइन पर एक हॉल्ट रेलवे स्टेशन है, जहां यह घटना हुई। जानकारी के मुताबिक, पीपरा स्टेशन के नजदीक कुंवरपुर हॉल्ट के पास रेलवे पटरियों के दोहरीकरण के दौरान एक बड़ा सा ट्रैक मजदूरों द्वारा पार करवाया जा रहा था। उसी वक्‍त सप्तक्रांति एक्स्प्रेस ट्रेन वहां पहुंच गई, जिसकी स्पीड करीब 100 किमी के आसपास थी।

ट्रेन तो रुकी लेकिन अफरा-तफरी मची  

मजदूर ट्रेन को देखकर पोल रूपी ट्रैक को पटरियों पर ही फेंक भाग गए। इसे ट्रेन के चालक ने देख लिया, जिसके बाद उसने ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाना शुरू कर दिया। काफी कोशिश के बाद चालक ने ट्रेन को रोकने में सफलता तो पाई, लेकिन फिर भी ट्रेन पोल को लगभग 200 मीटर तक घसीट कर ले गई। इस दौरान ट्रेन में जोर-जोर का झटका लगने लगा और आवाज आने लगी।

इस कारण यात्रियों में आग लगने की अफवाह फैलने लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन हो गया और यात्री आनन-फानन में ट्रेन से कूदने लगे, जिससे कई यात्रियों को चोटें भी आई हैं। हालांकि, इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और करीब दो घंटे बाद ट्रैक पर परिस्थितियां सामान्‍य की गईं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं।