Read in App


• Fri, 24 Jan 2025 5:17 pm IST


रुद्रप्रयाग और अगस्त्यमुनि में मतगणना के लिए लगाई 7-7 टेबल


रुद्रप्रयाग : नगर निकाय चुनाव की मतगणना को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपंन कराने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें मतगणना सुपरवाइजर और सहायकों की तैनाती की गई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तृतीय रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान जानकारी दी गई कि कुल 26 टेबलों पर मतगणना का कार्य संपन्न किया जाएगा। प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर और तीन काउंटिंग असिस्टेंट तैनात किए गए हैं। कुल 132 कर्मियों को इस कार्य के लिए जिम्मेदारी दी गई है। नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग में 7 टेबल, नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में 7 टेबल, नगर पंचायत तिलवाड़ा में 4 टेबल, नगर पंचायत ऊखीमठ में 4 टेबल और नगर पंचायत गुप्तकाशी में 4 टेबल लगाई गई हैं। तृतीय रेंडमाइजेशन के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी ललित मोहन गोदियाल आदि मौजूद थे।