Read in App


• Sun, 28 Mar 2021 10:59 am IST


उत्तराखंड - अब इमरजेंसी वाहन को देखकर खुद ग्रीन हो जाएगी ट्रैफिक लाइट


यातायात निदेशालय ने राज्य के शहरों और पहाड़ी क्षेत्रों में हाईब्रिड ट्रैफिक सिग्नल लगवाए हैं। वहीं इन सिग्नल की अलग बात यह है कि यह सिग्नल इमरजेंसी वाहन को देखकर खुद ही ग्रीन हो जाएगा।  आपको बता दें , कि इन हाईब्रिड सिग्नलों को कुल 24 जगह लगवाया जा चुका है। जबकि, चार और जगह लगाए जाने हैं।यातायात निदेशक डीआईजी केवल खुराना की माने तो राज्य में कुल 28 हाईब्रिड ट्रैफिक सिग्नल खरीदे गए। इनमें से 24 ट्रैफिक सिग्नल पुराने स्थानों (जहां पहले से सिग्नल थे) लगवाए गए हैं। जबकि, चार नए स्थानों पर लगाए जाएंगे।