स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 50 रनों पर ऑलआउट कर दिया है। यह टीम इंडिया के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले, वनडे में भारतीय टीम के खिलाफ सबसे कम स्कोर बांग्लादेश की टीम 2014 में 58 रन पर ऑलआउट हुई थी। वहीं, वनडे में ओवरऑल सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है। जिम्बाब्वे की टीम 2004 में श्रीलंका के खिलाफ 35 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
रविवार (17 सितंबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका
ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को 15.2 ओवर में पवेलियन
लौटा दिया। मोहम्मद सिराज ने छह विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पंड्या को तीन विकेट मिले। एक
सफलता जसप्रीत बुमराह के हिस्से आई। वहीं, श्रीलंका टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार नहीं कर
सका। कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रनों की पारी खेली, जबकि दुशन हेमंथ
ने 13 रन बनाए।