Read in App


• Wed, 14 Jul 2021 1:10 pm IST


नादेही चीनी मिल में पावर या एथेनॉल प्लांट लगाने की मांग


जसपुर। भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने पंचायत कर नादेही चीनी मिल में पावर प्लांट या एथेनॉल प्लांट लगाए जाने की मांग की है। मंगलवार को भाकियू सदस्यों ने कृषि उत्पादन मंडी समिति प्रांगण में पंचायत कर एसडीएम सुंदर सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि कई वर्षों से नादेही चीनी मिल में एथेनॉल प्लांट या पावर प्लांट लगाए जाने की चर्चा जोरों से चल रही है लेकिन आज तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। मिल चलाने के लिए उक्त दोनों में से किसी भी प्लांट का लगाया जाना जरूरी है।